अपराध

मनचले की फब्तियों से मानसिक तनाव झेल रही छात्रा स्कूल के बाथरुम में हुई बेहोश, शिक्षकों ने भेजा जिला अस्पताल,मुकदमा दर्ज

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर क्षेत्र के एक इंटरमीडिएट कॉलेज में गुरूवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक 11वीं की छात्रा बाथरूम में बेहोश हो गई। उसको देख उसकी बड़ी बहन की भी हालत खराब हो गई। कुछ देर बाद बेहोश छात्रा को होश आ गया लेकिन उसकी बड़ी बहन की हालत खराब देख शिक्षकों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में यह मामला सामने आया कि पड़ोसी गांव का एक लड़का पिछले कई दिन से 11वीं की छात्रा का पीछा कर उसे परेशान कर रहा था। जिससे तंग आकर छात्रा ने लड़के के घर वालो व पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात कही थी। यह बात सुन कर लड़के ने छात्रा को उसके भाई को वाहन की ठोकर से मारने की धमकी दे डाली थी। धमकी के बारे में सोच कर छात्रा बाथरुम में बेहोश हो गई थी। जिसके बाद होश में आने के बाद प्रधानाचार्य को सारी बात बताई। प्रधानाचार्य ने इस मामले की जानकारी कोतवाल को दी। इस मामले में कोतवाल रवि रॉय ने बताया कि इस घटना में आरोपित लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया हैं। जांच की जा रही है। 

 

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : नहर से बरामद हुआ शव, शिनाख्त में जुटी कोतवाली थाने की पुलिस